सोहेल ले रहे तलाक: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कब किसकी किसके शादी हो जाए या कब किसका तलाक हो जाए कोई कह नहीं सकता। लेकिन खान परिवार में अलग ही कुछ ना कुछ चलता रहता है। अब पता चला है कि सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान पत्नी सीमा से तलाक लेने जा रहे हैं। किसी डिस्प्यूट की बात तो सामने नहीं आई है लेकिन दोनों काफी समय से अलग रह रहे थे। सीमा ने हालांकि कुछ समय पहले एक शो ‘फेब्युलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में अपने सिंगल होने की बात कही थी, उसी समय से सोहेल और उनके बीच दूरियाँ बढ़ने का कयास शुरू हो गया था
सोहेल ले रहे तलाक
खान परिवार में शादी की बात करें तो, सलमान खान ने तो शादी ही नहीं की। वहीं उनके भाई अरबाज़ खान ने मलाइका से शादी के 19 साल बाद डिवोर्स लिया था। और अब सोहेल खान पत्नी सीमा से 24 साल बाद अलग होने जा रहे हैं, 1998 में सोहेल ने सीमा के साथ लव मैरिज की थी, दोनों के दो बेटे योहान और निर्वाण है।
सोहेल ले रहे तलाक
सीमा और सोहेल 13 मई को फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट किए गए थे, दोनों अलग-अलग बाहर निकले। सीमा का पूरा नाम सीमा सचदेव है और वह फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट हैं।
For more, visit Allcelebcentral!