कमर
रचना तिवारी कमर: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के लटके-झटकों से तो सब वाकिफ हैं, लेकिन इन दिनों सपना को टक्कर देकर तेजी से उभरती हुई डांसर रचना तिवारी ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रखा है। रचना तिवारी के ढेरों डांस वीडियो यूट्यूब पर देखने को मिल जाएंगे, जिनमे वह जमकर ठुमके लगा रही है। रचना तिवारी के डांस मूव्स इतने हॉट हैं कि देखने वाला उनका दीवाना हुए बिना रह नहीं सकता।
रचना तिवारी कमर: नागिन की तरह मटकाती
रचना तिवारी ने ‘नई बोतल’ नाम के हरियाणवी गाने में तो बोल्डनेस की सारी हदें पार दी, ब्लैक सूट में डांस करते-करते रचना ने बोतल का सारा पानी अपने सूट में डाल लिया। फिर क्या था पब्लिक बेकाबू हो गईं। इसके बाद उनके जबरदस्त डांस मूव्स ने सभी को अपना दीवाना बना लिया।
रचना तिवारी कमर: नागिन की तरह मटकाती
एक वीडियों में रचना पर्पल कलर का सूट पहनकर ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ पर सेक्सी डांस कर रहीं हैं। जिसे देखकर पब्लिक भी जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रही और बम्पर सीटियाँ और तालियाँ बजा रहीं है।
For more, visit Allcelebcentral!